नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहली बार चुनाव प्रचार में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज रायबरेली के महाराजगंज में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने पीएम मोदी को बाहरी बताते हुए कहा कि यूपी के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है और यहां का एक-एक नौजवान प्रदेश का विकास करेगा.
गौरतलब है कि 16 फरवरी को हरदोई की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं गुजरात में पैदा हुआ और यूपी ने मुझे गोद लिया. आगे उन्होंने कहा था कि मैं ऐसा बेटा नहीं हूं कि मां बाप की चिंता नहीं करेगा.
प्रियंका यहीं नहीं रूकीं, नोटबंदी की मुहीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की छोटी छोटी बचत को पीएम ने कागज के टुकड़ों की तरह फिंकवा दिया, महिलाओं को बैंक की लाइन में खड़े होने को मजबूर किया गया.