सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायधीशों ने ली शपथ, जजों की संख्या बढ़कर 23 से 28 हुई

उच्चतम न्यायालय में पांच नए न्यायधीशों ने शपथ ली. इसके साथ उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों की संख्या 28 हो गई. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों के पद हैं और अभी 23 जज काम कर रहे हैं.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायधीशों ने ली शपथ, जजों की संख्या बढ़कर 23 से 28 हुई

Admin

  • February 17, 2017 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायधीशों ने शपथ ली है. इसके साथही देश के सबसे बड़ी अदालत में न्यायधीशों की संख्या 28 हो गई. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों के पद हैं और अभी तक 23 जज काम कर रहे थे.
शपथ लेने वाले नए जज हैं-
1. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल
2. राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा
3. छतीसगढ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता
4. केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शांतनागोदर मोहन मल्लिकार्जुनगौडा और 
5. कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर 
 
 
ऐसा कम ही होता है कि हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस ना होने के बावजूद किसी जज को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया जाए. कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के नए जज बनाए गए हैं.
 
वैसे 1998 में दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस RC लाहोटी को सुप्रीम कोर्ट जज बनाया गया था. जस्टिस नजीर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इकलौते मुस्लिम जज होंगे।
 
 
बता दें कि चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अगुवाई में जस्टिस दिपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस मदन बी लोकूर के कोलेजियम ने केंद्र को ये पांच नाम नियुक्ति के लिए भेजे थे. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इन पांच न्यायधीशों की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी दी थी.  
 

Tags

Advertisement