Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूरी हो गई तानाशाह की मुंह मांगी मुराद, किम ने अपने भाई को भी मरवा डाला !

पूरी हो गई तानाशाह की मुंह मांगी मुराद, किम ने अपने भाई को भी मरवा डाला !

परमाणु धमकी और सनकपन की वजह से किम जोंग दुनियाभर में बदनाम है, लेकिन इस बार किम जोंग के सिर नया इल्जाम लगा है. इल्जाम ये है कि किम जोंग नाम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद तानाशाह ने कराई थी. कत्ल के लिए तानाशाह ने खुफिया एजेंसी को नाम के पीछे लगा दिया था और जैसे ही एजेंट्स को मौका मिला उन्होंने नाम को मार डाला.

Advertisement
  • February 17, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : परमाणु धमकी और सनकपन की वजह से किम जोंग दुनियाभर में बदनाम है, लेकिन इस बार किम जोंग के सिर नया इल्जाम लगा है. इल्जाम ये है कि किम जोंग नाम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद तानाशाह ने कराई थी. कत्ल के लिए तानाशाह ने खुफिया एजेंसी को नाम के पीछे लगा दिया था और जैसे ही एजेंट्स को मौका मिला उन्होंने नाम को मार डाला.
 
आपको यकीन नहीं होगा लेकिन मलेशिया में किम जोंग नाम की हत्या तानाशाह ने कराई थी. कत्ल की साजिश किम जोंग के शैतानी दिमाग की उपज थी जिसे नॉर्थ कोरिया की खुफिया एजेंसी अंजाम तक पहुंचाया. खुफिया एजेंसी के एजेंट्स ने इस अंदाज में कत्ल किया कि कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को भी पसीना आ गया.
 
 
किम जोंग नाम कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर मकाऊ जाने के लिए फ्लाइट का वेट कर रहा था. तभी दो महिलाएं उनके पास पहुंची. एक महिला ने नाम का मुंह दबा लिया जबकि दूसरी महिला ने उनके चेहरे पर ज़हरीला पदार्थ छिड़क दिया. इसके बाद महिलाएं मौके से भाग निकली जबकि नाम तबीयत बिगड़ने पर रिस्पेशनिस्ट के पास काऊंटर पर पहुंचे और बेहोश होकर गिर गये. नाम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी.
 
 
48 घंटे तक मलेशिया की पुलिस इस केस में माथापच्ची करती रही. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से एक महिला की पहचान हुई. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी महिला के साथ एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद सामने आई किम जोंग उन के औरंगजेब बनने की कहानी. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement