नई दिल्ली: सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में चूहा मिलने की खबर आई है. दिल्ली के देवली इलाके में मौजूद राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए गए मिड डे मील में चूहा मिलने के बाद 9 बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिन्हें पास के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि सभी बच्चों की हालत फिलहाल ठीक है. उन्होंने ये भी कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि बच्चों की हालत ठीक है.
उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और आगे से दिल्ली सरकार के अधिकारी मिड डे मील की रसोई का निरिक्षण करेंगे.