नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मालदा में BSF ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2000 के 103 नकली नोट बरामद किए हैं. जिनकी कीमत दो लाख रुपए से ज्यादा है. बरामद हुए नोटों के फीचर असली नोटों से मिलते जुलते हैं, जिससे असली और नकली नोटों में फर्क करना मुश्किल है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखकर जवानों ने धावा बोलते हुए कुछ लोग एक पैकेट लेकर फरार हो गए और एक पैकेट बीएसएफ के हाथों लग गया. इस पैकेट में 2000 के 103 नकली नोट बरामद कर लिए. इन नोटों के 50 फीसदी फीचर असली नोट से मिलते जुलते हैं, इससे अधिकारी हैरान रह गए.
इससे पहले भी 14 फरवरी को बीएसएफ और एनआईए ने मालादा जिले के काली चक थाना क्षेत्र से उमर फारूख उर्फ फिरोज को 2000 के तीन नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. एनआईए को फिरोज से पूछताछ में पता चला की सीमा पर यह नोट कथित तौर पर ISI की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे और बांग्लादेश की तरफ से नकली नोट भेजे जाते हैं. एनआईए ने इसी सूचना के आधार पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी.