Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 साल बाद रिहा हुआ एयर इंडिया विमान ‘कनिष्क’ ब्लास्ट का दोषी

20 साल बाद रिहा हुआ एयर इंडिया विमान ‘कनिष्क’ ब्लास्ट का दोषी

साल 1985 में एयर इंडिया के विमान कनिष्क में बम रखने पर दोषी पाए गए इंद्रजीत सिंह रेयत को कनाडा सरकार ने रिहा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान हादसे में 329 यात्रियों की मौत हो गई थी.

Advertisement
  • February 16, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओटावा: साल 1985 में एयर इंडिया के विमान कनिष्क में बम रखने पर दोषी पाए गए इंद्रजीत सिंह रेयत को कनाडा सरकार ने रिहा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस विमान हादसे में 329 यात्रियों की मौत हो गई थी.
 
सूत्रों की मानें तो इस पर दो विमानों में बम रखने का आरोप लगा था. कनिष्क विमान में उड़ान के दौरान ही बम विस्फोट हुआ था. जिससे उसके हवा में ही दो टुकड़े होने की वजह से 329 यात्रियों की मौत हो गई थी. 
 
 
इसके अलावा दूसरा बम विस्फोट जापान का नारिता एयरपोर्ट पर हुआ था. हालांकि उस वक्त तक एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री नहीं पहुंचे थे. यह धमाका तब हुआ जब दो कर्मचारी सामान को एयर इंडिया के दूसरे विमान में रख रहे थे.
 
गौरतलब है कि कनाडा पेरोल बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक इंद्रजीत ने 20 साल की सजा काटने के बाद एक साल तक सुघार गृह में भी रखा गया था. सजा पूरी होने के बाद इंद्रजीत को रिहा किया कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ शर्ते लागू रहेगी. 
 
 
क्या है पूरा मामला
ऑपरेशन ब्लू स्टार जिसमें सिख अलागवादी खालिस्तान बनाने का मांग कर रहे थे लेकिन अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने घुस कर अलगाववादियों को मारा था. इसी वजह से अलगाववादी बने इंद्रजीत ने दो विमानों में बम रख दिए थे. आपको बता दें कि इंद्रजीत के आलावा मामले में दो और आरोपी शामिल थे लेकिन सबूतों की कमी के चलते उन्हें बरी कर दिया गया था.
 

Tags

Advertisement