Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीएसएफ का प्रतिनिधिमंडल DG की अगुवाई में जाएगा बांग्लादेश, तस्करी-जाली नोटों के मुद्दे पर होगी

बीएसएफ का प्रतिनिधिमंडल DG की अगुवाई में जाएगा बांग्लादेश, तस्करी-जाली नोटों के मुद्दे पर होगी

नई दिल्ली. बांग्लादेश की सीमा पर लगातार पक़ड़े जा रहे जाली नोटों से परेशान मोदी सरकार अब हरकत में आ गई है. इसी कड़ी में बीएसएफ महानिदेशक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश जा रहा है.

Advertisement
  • February 16, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  बांग्लादेश की सीमा पर लगातार पकड़े जा रहे जाली नोटों और तस्करी पर बात करने के लिए बीएसएफ  महानिदेशक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश जाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही में 150 से ज्यादा 2 हजार के नकली नोट भारत भेजे जा चुके हैं और दोनों के देशों की सीमा तस्करी का मुख्य केंद्र बनती जा रही है.
18 फरवरी को जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश के अधिकारियों के लिए एक रिपोर्ट भी तैयार की है. जिसमें नकली के नोटों के सर्कुलेशन, इससे जुड़े नेटवर्क के बारे में बताया गया है.
इस रिपोर्ट को बीएसएफ के खूफिया विभाग ने तैयार की है.  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस नकली करेंसी को बांग्लादेश में ही छापा जा रहा है.
हाल के दिनों में बंगाल के मालदा इलाके में एनआईए ने बीएसएफ की मदद से कुछ ऐसे तस्करों को पकड़ा है जिनके पास से 2000 की नई करेंसी के जाली नोट पकड़े गए है.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि इस काम में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई मदद कर रही है.
20 हजार की एक नकली नोट उन्हें 500 से 600 रुपए में दी जाती है. इतना ही नहीं नए नोट आते ही उनको कॉपी कर लिया गया था और सैंपल टेस्ट के लिए तस्करों के पास भेजा जाना शुरू कर दिया गया था.
बीते 8 फरवरी को भी अजीजुर रहमान नाम के एक शख्स को पकड़ा गया था जिसके पास 2 हजार के 40 नकली नोट बरामद हुए थे. इसके अलावा 14 फरवरी को 100 नकली नोट मालदा से जब्त किए थे.
 

Tags

Advertisement