चेन्नई: तमिलनाडु चल रहा सत्ता पर संग्राम लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने पलानीस्वामी को मिलने के लिए बुलाया है. पलानीस्वामी दोपहर 12.30 बजे गवर्नर से मुलाकात करेंगे.
राज्य के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर अब सबकी नजर राज्यपाल सी विद्यासागर राव पर टिकी हैं. इस बीच पलानीसामी राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात करने के लिए रवाना हो चुके हैं. गवर्नर से मिलकर वो सरकार बनाने का दावा ठोकेंगे.
इससे पहले बुधवार को शशिकला कैंप के नेता और एआईएडीएमके विधायक दल के नेता पलनीसामी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं. उनका दावा है कि उनके पास 124 विधायकों का समर्थन है. गवर्नर से मुलाकात के बाद शशिकला खेमे की तरफ से उम्मीद जताई गई थी कि राज्यपाल पलानीसामी को सरकार बनाने के लिए गुरुवार को आमंत्रित कर सकते हैं.
बता दें कि तमिलनाडु में राज्य के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएम के महासचिव शशिकला के बीच जंग चल रही थी. पन्नीरसेल्वम के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लिया गया है. इसके बाद दोनों ही सीएम पद के लिए दावा पेश कर रहे थे. अब उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त भी कर दिया गया है.
इस बीच आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को चार साल की सजा सुनाई गई है. सजा पूरी होने के बाद शशिकला छह सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. उनके साथ दो और लोगों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है. शशिकला के बाद पलानीस्वामी ने सरकार बनाने का दावा किया.