Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे मोदी, राहुल, अखिलेश

UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे मोदी, राहुल, अखिलेश

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को हो चुकी है. अब उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.

Advertisement
  • February 16, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को हो चुकी है. अब उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके तहत बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा.  
 
 
PM Modi 
प्रधानमंत्री मोदी आज बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मोदी दोपहर 3 बजे जिला मुख्यालय के बाइपास स्थित पल्हरी गाँव में चुनावी जनसभा करेंगे. 
 
Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी में तीन जनसभाओं करेंगे. वह आज सीतापुर, हरदोई और उन्नाव जिले में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली रैली दोपहर 12.30 बजे सीतापुर के लहरपुर में नहर कॉलोनी ग्राउंड में, दूसरी दोपहर 2 बजे हरदोई जिले के सांडी में देव दरबार इंटर कॉलेज ग्राउंड में और तीसरी और अंतिम दोपहर 3.45 बजे उन्नाव जिले के घाटमपुर में मरकाती चौराहा मैदान में होगी.
 
Akhilesh Yadav
सीएम अखिलेश यादव आज मैनपुरी और इटावा में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अखिलेश सुबह 11.30 बजे करहल में, दोपहर 12.15 बजे मैनपुरी में, दोपहर 1 बजे भोगांव में , 2.45 बजे किशनी में और शाम 4 बजे नुमाइश मैदान में एक जनसभा करेंगे.
 
यूपी में सातवे और मणिपुर के दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन 
यूपी में सातवें चरण के चुनाव और मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. यूपी में सांतवे चरण के तहत 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है. मणिपुर में दूसरे चरण के तहत 22 विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है. 

Tags

Advertisement