बाराबंकी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यूपी के बाराबंकी में रैली के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दल लोगों को आपस में लड़ाकर अपनी सियासी रोटियां सेंकती है.
राहुल गांधी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया और शुरुआत में ही पीएम मोदी पर आक्रामक दिखे. राहुल गांधी ने सवाल किया कि पिछले ढाई साल में मोदी सरकार ने क्या किया. राहुल ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी एक लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं दे पाए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ लड़ाई की आड़ में नोटबंदी जैसा जनविरोधी निर्णय करके पूरे हिन्दुस्तान को लाइन में खड़ा कर दिया, लेकिन इस कदम से कितना काला धन बाहर आया, इसका कोई हिसाब नहीं दिया.
राहुल ने कहा कि जब लोग नोटबंदी के फायदे के बारे में पूछने लगे, तो जवाब न देकर मोदी सरकार ने कैशलेस प्रणाली की बात छेड़कर ध्यान बंटाने का प्रयास किया. ऐसी प्रणाली जो किसानों, गरीबों और मजदूरों की समझ से परे है. मोदी अगर बचे ढाई सालों में अगर कुछ कर सकते हैं तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दें.
राहुल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी.एल. पुनिया के बेटे तथा जैदपुर से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में बाराबंकी में रैली को संबोधित कर रहे थे.