यूपी में 66.5 और उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान का अनुमान: चुनाव आयोग

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में आज 67 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में आज सहारनपुर, बिजौनर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं समेत 11 जिलों में मतदान हुए जिनमें 720 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया.

Advertisement
यूपी में 66.5 और उत्तराखंड में 68 फीसदी मतदान का अनुमान: चुनाव आयोग

Admin

  • February 15, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में आज 67 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में आज सहारनपुर, बिजौनर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं समेत 11 जिलों में मतदान हुए जिनमें 720 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया. 
 
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक हुई गिनती में करीब 66.5 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि गिनती अब भी जारी है. 
 
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर आज हुए मतदान में 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 68 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि गिनती जारी है और उम्मीद है कि वोटिंग प्रतिशत 70 फीसदी तक जा सकता है.
 

Tags

Advertisement