Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LIVE: जेल जाने से पहले शशिकला ने जयललिता और MGR की समाधि पर टेका माथा, दी श्रद्धांजलि

LIVE: जेल जाने से पहले शशिकला ने जयललिता और MGR की समाधि पर टेका माथा, दी श्रद्धांजलि

बेंगलुरु : सुप्रीम कोर्ट से आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा पा चुकी शशिकला को आज निचली अदालत में सरेंडर करना है. लेकिन सरेंडर करने से पहले एआईएडीएमके महासिचव शशिकला जयललिता और एमजीआर की समाधि पर पहुंची और दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शशिकला ने एमजीआर की समाधि पर […]

Advertisement
  • February 15, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : सुप्रीम कोर्ट से आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा पा चुकी शशिकला को आज निचली अदालत में सरेंडर करना है. लेकिन सरेंडर करने से पहले एआईएडीएमके महासिचव शशिकला जयललिता और एमजीआर की समाधि पर पहुंची और दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शशिकला ने एमजीआर की समाधि पर ध्यान भी लगाया. 
 
बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सरेंडर करने के लिए समय मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला की याचिका को नामंजूर करते हुए तुरंत सरेंडर करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा गया है कि शशिकला को सरेंडर करने के लिए और वक्त नहीं, फैसले में बदलाव की गुंजाइश नहीं है.
 
बता दें कि बेंगलुरु ट्रायल कोर्ट ने 2014 में जयललिता समेत शशिलकला को 4 साल कैद की सजा सुनाई थी. इस फैसले को बाद में हाई कोर्ट ने पलट दिया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगाई थी.

Tags

Advertisement