Uttarakhand Election 2017: इस बार सारे सर्वे शीर्षासन करेंगे और राजनीति के सूरमा ढहेंगे- बाबा रामदेव

उत्तराखंड विधानसभा के लिए मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला.

Advertisement
Uttarakhand Election 2017: इस बार सारे सर्वे शीर्षासन करेंगे और राजनीति के सूरमा ढहेंगे- बाबा रामदेव

Admin

  • February 15, 2017 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा के लिए मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला. 
 
 
इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल-पुथल करने वाले होंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस बार सारे सर्वे शीर्षासन करेंगे और राजनीति के सूरमा ढहेंगे. हालांकि बाबा रामदेव ने आगे बीजेपी का कुलकर समर्थन न करते हुए यह भी कहा कि वह इस चुनाव में ‘निष्पक्ष’ हैं. 
 
 
साथ ही बाबा रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के लिए जिनकी नियत अच्छी है उनको घर में बैठने की बजाय बाहर निकलकर वोट दीजिए. 
 
बता दे कि उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर 628 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के कुल 74,20,710 मतदाता आज उत्तराखंड का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद कर रहे हैं. वहीं बह 9 बजे तक राज्य में कुल 6 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

Tags

Advertisement