नई दिल्ली : यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और उत्तराखंड का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक राज्य में 42.05 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
इस चरण में यूपी के कुल 11 जिलों की 67 सीटों और उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में जहां 720 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में 628 प्रत्याशी मैदान में है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. यूपी के जिन 11 जिलों में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, उनमें संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, सहारनपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी जिले शामिल है. बदायूं सदर विधानसभा में एस के इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 183 पर ईवीएम में गड़बड़ी होने का कारण मतदान देर से शुरु हुआ. इसके अलावा मुरादाबाद के बूथ संख्या 265 पर भी ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें आ रही है.
उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर 628 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के कुल 74,20,710 मतदाता आज उत्तराखंड का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद कर रहे हैं.