Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाइट भेज इसरो ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाइट भेज इसरो ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) आज एक साथ 104 उपग्रह लांच कर पूरी दुुनिया में इतिहास रच दिया है. श्री हरिकोटा से पीएसएलवी सी-37 को लॉन्च किया गया है जो अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रहों को स्थापित करेगा. इसमें 101 अमेरिकी उपग्रह हैं.

Advertisement
  • February 15, 2017 3:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीहरिकोटा : इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) आज एक साथ 104 उपग्रह लांच कर पूरी दुुनिया में  इतिहास रच दिया है. श्री हरिकोटा से पीएसएलवी सी-37 को लॉन्च किया गया है जो अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रहों को स्थापित करेगा. इसमें 101 अमेरिकी उपग्रह हैं.
यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल है. पहली बार कोई देश एक रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है. अभी तक सिर्फ रुस एक साथ 37 उपग्राहों को एक साथ प्रक्षेपित करने का रिकार्ड बनाया है. 
इसके बाद भारत ने जून, 2015 में एक बार में 23 उपग्रहों को प्रक्षेपण किया था. देश-विदेश के 104 सेटेलाइट को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी- सी37 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में पहुंचाया जाएगा. ये पीएसएलवी का 39वां अंतरिक्ष मिशन है.
आज लॉन्च होने वाले उपग्रहों में तीन भारतीय, 88 अमेरिकी और शेष इजरायल, कजाखिस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के उपग्रह हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई 
इसरो की इस बड़ी सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी है. पीएम ने लिखा है कि भारत इसको के वैज्ञानिकों को सलाम करता है.
 

Tags

Advertisement