Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पनीरसेल्वम गुट में शामिल हुईं जयललिता की भतीजी दीपा, कहा- ये मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत

पनीरसेल्वम गुट में शामिल हुईं जयललिता की भतीजी दीपा, कहा- ये मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत

शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज दिनभर तमिनाडु की राजनीति गरमाई रही. कोर्ट का फैसला आने के बाद शशिकला अपने समर्थक विधायकों के साथ उस वक्त गोल्डन बे रिजॉर्ट से बाहर निकलीं जब पुलिस ने रिजॉर्ट की बिजली काट दी.

Advertisement
  • February 14, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज दिनभर तमिनाडु की राजनीति गरमाई रही. कोर्ट का फैसला आने के बाद शशिकला अपने समर्थक विधायकों के साथ उस वक्त गोल्डन बे रिजॉर्ट से बाहर निकलीं जब पुलिस ने रिजॉर्ट की बिजली काट दी. इसके बाद शशिकला ने समर्थक विधायकों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ मुझे कोई भी पार्टी से अलग नहीं कर सकता, जहां भी रहूंगी, पार्टी के बारे में सोचती रहूंगी.’ इस दौरान शशिकला भावुक भी हो गईं. 
 
दूसरी तरफ जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार पनीरसेल्वम के साथ जयललिता की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची. यहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो निकट भविष्य में पनीरसेल्वम के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या ये उनका राजनीति में औपचारिक कदम हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया. इससे पहले आज पनीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये अच्छा और दीर्घकालीन फैसला है. गौरतलब है कि मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई थी. 

Tags

Advertisement