नई दिल्ली : देश में इन दिनों चुनावी बुखार है. पंजाब और गोवा में वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे और इसके पहले उत्तराखंड में भी वोटिंग होगी.
क्या इन चुनावों को मोदी सरकार के लिए जनमत परीक्षण माना जाएगा? इसे मिड टर्म अप्रेसल कहना गलत नहीं होगा. करीब पौने तीन साल बाद ये चुनाव हो रहे हैं, जिसमें कई राज्य शामिल हैं.
ऐसे में देश की राजनीति किस करवट बैठेगी इस पर इंडिया न्यूज ने विशेष बातचीत की नरेंद्र मोदी सरकार के वरिष्ठतम मंत्री नितिन गडकरी से. उन्होंने कई मसलों पर जवाब दिये. जैसे क्या ये मोदी सरकार के काम का जनमत संग्रह है? यूपी-महाराष्ट्र में बीजेपी की रणनीति क्या है? सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के चुनावों में कम क्यों सुनाई दिए? वीडियो में देखें पूरा शो.