नई दिल्ली: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बड़ा खुलासा हुआ है. जिस तरह मैं एक सुरंग में खड़ा हूं. सामने BSF की मुस्तैदी दिख रही है. पीछे पाकिस्तानी आतंकी ताक-झांक कर रहे हैं. बॉर्डर पर भी ऐसी ही तस्वीर दिखी है. हिंदुस्तान के दुश्मन ने हिंदुस्तान में घुसपैठ की पूरी प्लानिंग की.
ज़मीन तक खोद डाली. चौड़ाई- ढाई फीट, गहराई- 8 फीट और लंबाई करीब 20 मीटर. टेलीविजन स्क्रीन पर दिख रही ये तस्वीर उसी सुरंग की है. जिसका एक छोर पाकिस्तान में है. हिंदुस्तान के दुश्मन इस सुरंग के रास्ते हिंदुस्तानी सीमा में घुसते उससे पहले बीएसएफ ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया.
जम्मू के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में जमीन के नीचे से सुरंग को ढूंढ़ निकाला. 13 फरवरी को इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान झाड़ियों के बीच एंटी टनल एक्सरसाइज़ चला रहे थे. तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग शुरू कर दी. बीएसएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और इस नापाक सुरंग तक पहुंचे और पाकिस्तान की एक और घुसपैठ की साजिश पर पानी फेर दिया.
रामगढ़ सेक्टर से महज़ तीन सौ मीटर दूर पाकिस्तान की हैदर पोस्ट है. जहां पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से आतंकियों ने डेरा डाल रखा है. वो हिंदुस्तान में घुसपैठ की फिराक में हैं. बीएसएफ की मुस्तैदी के चलते वो फेंसिंग यानी तारबंदी को पार नहीं कर पाते. इसीलिए वो ज़मीन खोदकर, सुरंग बनाकर सीमा पार करने की साजिश रचते हैं. पाकिस्तान के वॉच टॉवर से रेंजर्स इनकी निगरानी करते हैं.
ये नई सुरंग उसी साजिश का हिस्सा है. आतंकियों ने पाकिस्तान की तरफ से करीब 20 फीट तक सुरंग खोद लिया. सुरंग हिंदुस्तानी सीमा के नीचे तक बना ली..लेकिन सुरंग का दूसरा हिस्सा अभी जमीन के अंदर ही दबा था…तभी इस पर बीएसएफ की बाज जैसी निगाह पड़ गई.