लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होना है. इस चरण के चुनाव में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड लोगों को मताधिकार प्राप्त है इनमें से 1.04 करोड महिलाएं, 1.23 करोड़ पुरुष है और 1,068 थर्ड जेंडर हैं. चुनाव आयोग ने 23,693 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
दूसरे चरण की 67 सीटों के लिए कुल 721 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें से सर्वाधिक 22 बिजनौर की बरहपुर और सबसे कम 4 अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे है. दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी, 18 बीजेपी को 10 कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी.
721 उम्मीदवार में से कुल 256 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 107 उम्मीदवार ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 719 उम्मीदवारों में से 36 फीसदी यानी 256 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
इनमें सबसे अधिक बीएसपी के 67 में से 58 उम्मीदवार यानी 87 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि बीजेपी के 67 में से 50, समाजवादी पार्टी के 51 में से 45 और कांग्रेस के 18 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं. तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल के 52 में से 15 और 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में 36 ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.
रिपोर्ट की मानें तो यूपी चुनाव के दूसरे चरण में लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.01 करोड़ रूपये है. जिसमें कांग्रेस के 18 उम्मीदवार में से हर उम्मीदवार की औसत आय 3.37 करोड़ है, बीजेपी के 67 उम्मीदवारों में से हर उम्मीदवार की औसत आय 4.07 करोड़ रुपए, बीएसपी के 67 उम्मीदवार में से हर उम्मीदवार की औसत आय 7.20 करोड़ रुपए है. तो वहीं आरएलडी के 52 में से प्रति उम्मीदवार की औसत आय 1.51 करोड़ रुपए, समाजवादी पार्टी के 51 उम्मीदवार में से हर उम्मीदवार की औसत आय 3.43 करोड़ रुपए और 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में हर उम्मीदवार की औसत आय 60.63 लाख रुपए है.