Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Valentines Day के दिन बजरंग दल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़ों के साथ की मारपीट

Valentines Day के दिन बजरंग दल की गुंडागर्दी, प्रेमी जोड़ों के साथ की मारपीट

आज वैलंटाइन डे है और आज प्रेमियों का दिन माना जाता है. लेकिन देश के कई हिस्सों में आज वैलेंटाइंस डे का जबर्दस्त विरोध हुआ. सबसे पहले आपको बिहार के मुजफ्फरपुर में वैलेन्टाइंस डे के मौके पर पार्क में बैठे जोड़ों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई. यहां पार्क में बैठे प्रेमी जोडे को कार्यकर्ताओं ने पीटा.

Advertisement
  • February 14, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरपुर: आज वैलंटाइन डे है और आज प्रेमियों का दिन माना जाता है. लेकिन देश के कई हिस्सों में आज वैलेंटाइंस डे का जबर्दस्त विरोध हुआ. सबसे पहले आपको बिहार के मुजफ्फरपुर में वैलेन्टाइंस डे के मौके पर पार्क में बैठे जोड़ों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई. यहां पार्क में बैठे प्रेमी जोडे को कार्यकर्ताओं ने पीटा. ये घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के जुब्बा साहनी पार्क की है.
 
 
वैलेंटाइंस डे के मौके पर पार्क में प्रेमी जोड़े बैठे थे लेकिन तभी अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और प्रेमी जोड़ों पर आफत बनकर टूट पड़े. इन लोगों को लड़की के साथ जो भी लड़का बैठा दिखा. उसके साथ इन लोगों ने मारपीट की. हालांकि, बाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई देते हुए कहा कि मारपीट उनलोगों ने नहीं, बल्कि भीड़ में घुस आए बदमाशों ने की. मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी बजरंग दल वालों ने नहीं छोड़ा. उन लोगों की भी कार्यकर्ताओं ने पीटाई कर डाली.
 
 
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा है कि वैलेंटाइन डे हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. इसके नाम पर माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा. हमारे कार्यकर्ता सभी जगहों पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि पिछले साल बजरंग दल ने  वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये कार्यकर्ता प्रेमी जोड़े की जबरदस्ती शादी भी करवा देते हैं.

Tags

Advertisement