नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल आपका जो हम पूछेंगे ‘AAP’ से यानि आम आदमी पार्टी से. केजरीवाल सरकार को दिल्ली में 2 साल पूरे हो गए हैं. प्रचंड बहुमत के साथ वैलेंटाइन डे के दिन जनता के साथ जो प्यार भरा रिश्ता शुरू हुआ था आज उसकी पड़ताल करेंगे कि उस प्यार में कितना कमिटमेंट दिखा है दो साल में.
यानि आम आदमी पार्टी के दो साल में कितना बवाल हुआ है और कितना कमाल हुआ है.. दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग से केजरीवाल सरकार की रोज़ रोज़ की चिकचिक झिकझिक किसी से छिपी नहीं है लेकिन आज सवाल इस बात का कि जनता को इससे क्या लेना देना.
जनता ने तो केजरीवाल एंड टीम को इसलिए चुना क्योंकि वो दिल्ली में बदलाव चाहती थी, क्या केजरीवाल वो बदलाव ला पाए या खुद बदल गए. क्या उनका ध्यान पंजाब पर ज्यादा और दिल्ली पर कम है. इस पर सवाल पूछें उससे पहले आपको आम आदमी पार्टी के दो साल का एक रिपोर्ट कार्ड दिखाते हैं. पहले वो वादे जो किए गए थे और उनकी स्टेटस रिपोर्ट…
वादा हकीकत
——- ————–
फ्री Wifi अब तक नहीं
10-15 लाख CCTV अब तक नहीं
कैमरा
1000 मोहल्ला क्लिनिक 110 खुले
बेहतर परिवहन सेवा 100 नई बसें जोड़ीं
3000 छोटी बसें अब तक नहीं
8 लाख नौकरियां कुछ ठोस नहीं
झुग्गियों में 1.5 लाख 5 हज़ार बने
शौचालय
1 साल में अवैध कॉलनियों अब तक नहीं
को रेग्युलराइज़ करेंगे
(वीडियो में देखें पूरा शो)