Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India News के एंकर राशिद हाशमी ‘एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ अवॉर्ड से सम्मानित

India News के एंकर राशिद हाशमी ‘एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म’ अवॉर्ड से सम्मानित

इंडिया न्यूज़ के एंकर राशिद हाशमी को इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर की ओर से एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. नोएडा में 'ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म' में उन्हें ये सम्मान पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला है.

Advertisement
  • February 14, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के एंकर राशिद हाशमी को इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर की ओर से एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. नोएडा में ‘ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म’ में उन्हें ये सम्मान पत्रकारिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला है.
 
एक एंकर के तौर पर राशिद हाशमी के अलग अंदाज़ और दर्शकों की बुलंद आवाज़ का लोहा इंटरनेशनल जर्नलिजम सेंटर ने भी माना है. इस मौके पर हाशमी ने कहा कि एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से मुझे एक नई जिम्मेदारी का अहसास मिला है. ये अवॉर्ड न सिर्फ मेरा है बल्कि उन लोगों का भी है जो एक टीम एकंर के पीछे खड़ी रहती है.
 
दर्शकों के सरोकार से जुड़ी कवरेज के लिए भी राशिद हाशमी की एक अलग पहचान है. राशिद ने अपने पत्रकारिता के करियर में चुनाव और बजट पर कई खास शो किए हैं.  पाकिस्तान बॉर्डर से उनकी EXCLUSIVE रिपोर्टिंग की भी खूब सराहना हुई है.

Tags

Advertisement