श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब बीएसएफ ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ को भारत-पाकिस्तान के बीच 20 मीटर लंबी और ढाई फीट चौड़ी सुरंग का पता चला है. माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल आतंकी भारत में घुसने के लिए करते थे.
मिली जानकारी के अनुसार ये सुरंग कुछ दिन पहले ही तैयार की गई थी. पाकिस्तानी रेंजर्स इस सुरंग को बनाने में आतंकियों की घुसपैठ के लिए उनकी मदद कर रहे थे. बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने इलाके की निगरानी के दौरान इस सुरंग को ढूंढ़ निकाला.
सांबा के एसएसपी ने कहा कि इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादी भारत में घुसने के लिए करते थे. सबसे पहले हमें ये देखना होगा कि इसका दूसरा छोर कहां है, क्योकि ये 25 फीट नीचे है. हमें नहीं पता कि इसका इस्तेमाल हुआ है या नहीं. ये बात तो साफ है कि यह सुरंग कटीले तारों के नीचे सीमा के उस पार से आ रही है. इस तरह की सुरंग बिना पाकिस्तानी रेंजर्स की जानकारी के बिना नहीं बनाई जा सकती. उन्होंने कहा कि फ्लैग मीटिंग के दौरान हम इस सुरंग का मुद्दा पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने उठाएंगे.
माना जा रहा है कि इस सुरंग के जरिए बड़े पैमाने पर आतंकियों की घुसपैठ का प्लान था लेकिन बीएसएफ के जवानों ने वक्त रहते आतंकी घुसपैठ के नापाक प्लान को नाकाम कर दिया. इसी इलाके में कुछ वक्त पहले बीएसएफ ने सुरंग के जरिए घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था.