Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष में बैठ जाएंगे, लेकिन BJP से गठबंधन नहीं करेंगे : मायावती

विपक्ष में बैठ जाएंगे, लेकिन BJP से गठबंधन नहीं करेंगे : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कानपुर रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रही है कि चुनाव के बाद बीएसपी और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन ये संभव नहीं है.

Advertisement
  • February 14, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कानपुर रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रही है कि चुनाव के बाद बीएसपी और बीजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन ये संभव नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विपक्ष में बैठना मंजूर है, लेकिन सरकार बनाने के लिए बीजेपी जैसी सांप्रदायिक पार्टी का समर्थन नहीं लेंगे.
 
 
मायावती ने कहा कि पहले चरण में बीएसपी के लिए झमाझम वोट पड़े है, जिससे घबराकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ये अफवाहें फैलानी शुरु कर दी है कि बीएसपी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. मायावती ने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट से साफ जाहिर है कि बीएसपी राज्य में अपने दम पर बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 
 
 
मायावती ने कानपुर रैली में दावा किया कि चुनाव के पहले दौर में बीएसपी नंबर एक पार्टी रही है. 15 फरवरी को दूसरे चरण में भी बीएसपी को झमाझम वोट पड़ने वाले हैं. मायावती ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने यह सोचकर वोटिंग के दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस की कि कहीं आगे हमारा बंटाधार न हो जाए.  

Tags

Advertisement