नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तमिलनाडु की राजनीति में उठा-पटक जारी है. एआईएडीएमके ने शशिकला के भरोसमंद ई. के पलनीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना है. साथ ही ओ पन्नीरसेल्वम को AIADMK पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पलनीस्वामी का कहना है कि मुझे सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हम जल्दी ही विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मिलेंगे.
बता दें कि पलनिसामी जयललिता के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह पश्चिमी रीजन के बड़े एआईएडीएमके नेता माने जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी विधायक भी उन्हें समर्थन देते हैं कि नहीं. मीटिंग में शशिकला के वफादार विधायकों के अलावा परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आय से ज्यादा संपत्ति केस में शशिकला को चार साल की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलूरू निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने के कहा है. शशिकला के अलावा सुधाकरन और इल्वरासी को 4 साल की कैद और 10-10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. वहीं जयललिता के दिवंगत हो जाने के चलते उनका मामला खत्म कर दिया गया है.