Advertisement

बांदीपुरा मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवानों के घायल के घायल होने की खबर है.

Advertisement
  • February 14, 2017 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांदीपुरा: उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवानों के घायल के घायल होने की खबर है.
 
 
इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर भी आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यहां के हाजिन इलाके में  सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था, जो कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था.
 
 
तभी अचानक  इस सर्च ऑपरेशन के दौरानआतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. वहीं इससे पहले कुलगाम में रविवार को हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों से मुठभेड़ 4 आतंकी ढे़र कर दिए गए थे. इसके अलावा दो  स्थानीय नागरिकों की मौत भी हुई थी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं.
 
मारे गए आतंकी कुलगाम के रहने वाले थे. जिनमें एक नाम मुदस्सिर है जो रेदवानी गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा मोहम्मद हाशिम है जो मोहदपोरा का है.

Tags

Advertisement