Advertisement

बेंगलुरू में आज से शुरू होगा ‘एयरो इंडिया 2017’

एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला 'एयरो इंडिया' की शुरुआत आज से होने वाली है. मेले का आयोजन हर दो साल में किया जाता है. 'एयरो इंडिया' प्रदर्शनी में विश्व भर के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेती है. जो कि इस मेले में अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.

Advertisement
  • February 14, 2017 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला ‘एयरो इंडिया’ की शुरुआत आज से होने वाली है. मेले का आयोजन हर दो साल में  किया जाता है. ‘एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी में विश्व भर के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेती है. जो कि इस मेले में अपने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.
 
बेंगलुरु में आज से शुरू हुए इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में 270 भारतीय कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसके अलावा 279 विदेशी कंपनियां भी इस प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी. यानि इस बार सब मिलाकर 549 549 देशी-विदेशी कंपनियां एयरो इंडिया में हिस्सा ले रही हैं. वहीं ‘एयरो इंडिया’  प्रदर्शनी में 72 विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा.  ‘एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी का कार्यक्रम बेंगलुरू के येलाहांका वायुसेना स्टेशन पर आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक चलेगा.
 
 
इस कार्यक्रम का उद्धाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करेंगे. इसके उद्धाटन समारोह के दौरान पर्रिकर के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर ऐरोबेटिक टीम सारंग और लड़ाकू विमानों की ऐरोबेटिक टीम सूर्यकिरण के अलावा स्वीडन और बिट्रेन की टीम आसमान में हवाई करतब करती दिखाई देंगी.
 

Tags

Advertisement