इंफाल: मणिपुर में AFSPA के खिलाफ सालों तक भूख हड़ताल करने वाली आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने बीजेपी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में सीएम ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. इरोम के मुताबिक जब मैंने बीजेपी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो एक बीजेपी नेता ने मुझे सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने के बदले 36 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया. इरोम के दावे को बीजेपी ने खंडन किया है.
इरोम शर्मिला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं मणिपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगी. मुझसे एक बीजेपी के नेता संपर्क किया था कि वह उनकी पार्टी से चुनाव लड़ें. उन्होंने मुझे सलाह दी कि इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ने के 36 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी, अगर मेरे पास है तो मुझे इसे निकालना चाहिए. अगर आपके पास नहीं है तब वैसी स्थिति में केंद्र उनकी मदद करेगा.
वहीं, इरोम के दावे का बीजेपी ने पूरी तरह खंडन किया है. बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि यह झूठ है, मणिपुर में हमारे चुनावी कैम्पेन में उतना पैसा खर्च नहीं हो रहा. इरोम को चुनाव लड़ने के लिए दूसरे सम्मानजनक रास्ते ढूंढने चाहिए.
बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इरोम CM इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. सूबे में दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 4 मार्च और दूसरे का 8 मार्च को होगा. इरोम मणिपुर से सशस्त्रर बल विशेषाधिकार कानून (आर्म्डी फोर्स स्पे शल पावर एक्टि) 1958 को हटाए जाने की मांग पर 2 नवंबर 2000 से भूख हड़ताल पर थीं. साल 2016 की जुलाई में उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी थी.