नई दिल्ली: हिंदुस्तान के आसमान में 40 हजार करोड़ का ऑपरेशन स्काई वॉक शुरू हो रहा है. इस ऑपरेशन में भारत का हाथ मजबूत करने के लिए दुनिया के कई ताकतवर देश शामिल हो रहे हैं.
हिंदुस्तान की ये हिम्मत देखकर चीन और पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहा है. बताते हैं आपको कि ऑपरेशन स्काई वॉक से क्यों दहशत में हैं दुश्मन. आसमान में एक साथ इतने लड़ाकू विमानों को जौहर दिखाते आपने शायद ही कभी देखा हो.
इनमें सिर्फ हिंदुस्तान के ही नहीं बल्कि अमेरिका, रूस, फ्रांस, स्वीडन और इजरायल जैसे देशों के फाइटर जेट भी ताल से ताल मिलाकर दुश्मन का दिल दहला रहे हैं. कहां से आए इतने लड़ाकू विमान.
हिंदुस्तान के आसमान में क्यों भर रहे हैं ये उड़ान इनकी गगनभेदी गर्जन सुनकर कैसे सूख रही है चीन और पाकिस्तान की जान. बताएंगे आपको भारत ने क्यों छेड़ा है ऑपरेशन स्काई वॉक. 40 हजार करोड़ से भी ज्यादा का ये आसमानी मेला क्या रंग दिखाने वाला है.
देखिए बादलों को चीरते हुए गोली की रफ्तार से उड़ान भरते ये लड़ाकू विमान.. इनकी जबर्दस्त हुंकार से आसमान का सीना दहल रहा है. इनका शानदार करतब सबको रोमांचित कर रहा है. आसमान में सांप की तरह लहराते इन विमानों को देखकर दुनिया हैरान है. अब इन दो लड़ाकू विमानों का जलवा देखिए कैसे इन्होंने आसमान के सीने में इंसान के दिल का ये खूबसूरत खाका खींच दिया.
धुएं का गुबार छोड़ता ये विमान सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर कुछ इस तरह डगमगाया जैसे अगले ही पल नीचे गिरने वाला हो. पर ये तो दुश्मन को छकाने का सिर्फ एक पैंतरा था.