Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शशिकला के लिए भारी होगी आज की रात, आय से अधिक संपत्ति मामले में कल आएगा फैसला

शशिकला के लिए भारी होगी आज की रात, आय से अधिक संपत्ति मामले में कल आएगा फैसला

तमिलनाडु में सियासी पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को एआईएडीएमके की जनरल सेकेट्री शशिकला ने एलान किया कि और उनके समर्थक सभी एमएलए गोल्डन बेय रिजार्ट में बिताएंगे.

Advertisement
  • February 13, 2017 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु में सियासी पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को एआईएडीएमके की जनरल सेकेट्री शशिकला ने एलान किया कि और उनके समर्थक सभी एमएलए गोल्डन बेय रिजार्ट में रात बिताएंगे.
 
शशिकला का फैसला ऐसे वक्त आया है जब आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाया जाना है. इससे पहले रविवार को शशिकला  करीब 100 विधायकों को मीडिया के सामने लेकर आई थीं. 
 
इससे पहले आज सुबह शशिकला ने ओ पनीरसेल्वम पर आरोप लगाया था कि वो और उनके आदमी विधायकों को समर्थन के लिए धमका रहे हैं. उन्होंने पनीरसेल्वम पर पार्टी को तोड़ने का भी आरोप लगाया था. 

Tags

Advertisement