Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2 हजार के नकली नोट से सावधान! इन तरीकों से करें असली नोट की पहचान

2 हजार के नकली नोट से सावधान! इन तरीकों से करें असली नोट की पहचान

काले धन और नकली नोट को सिस्टम से खत्म करने को लेकर की गई शुरू की गई नोटबंदी की मुहीम से जनता अभी तक उभर भी नहीं पाई है कि बाजार में 2000 के नकली नोट आ गए हैं.

Advertisement
  • February 13, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: काले धन और नकली नोट को सिस्टम से खत्म करने को लेकर की गई शुरू की गई नोटबंदी की मुहीम से जनता अभी तक उभर भी नहीं पाई है कि बाजार में 2000 के नकली नोट आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से बांग्लादेश होते हुए ये नोट भारत में धडल्ले से चलाए जा रहे हैं. इस खबर ने निश्चित ही सरकार और प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
 
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीके जिनसे आप जान सकते हैं कि आपके जेब में पड़ा दो हजार का नोट असली है या नकली.
 
1. सबसे पहले ये जान लें कि असली 2 हजार का नोट मेजेंटा रंग का है जिसका साइज  66mm x 166mm है. इस नोट के पीछे मंगलयान का चित्र है. जब भी आप असली नोट को रोशनी में रखेंगे तो साइड में 2000 लिखा दिखेगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर भी 2000 लिखा नजर आएगा. 
3. नोट पर देवनागरी भाषा में भी 2000 लिखा गया है,नोट पर छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
5. नोट के बीच में में गांधी जी की तस्वीर है. नोट पर अशोक स्तंभ भी मौजूद हैं.
6. सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
7. कीमत का गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर और RBI का लोगो नोट पर दाहिनी तरफ है.
8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ औऱ नीचे में सबसे दाहिने लिखे नंबर बाएं से दाएं की ओर बड़े होते जाते हैं.
9. नोट पर नंबर में लिखा 2000 का रंग भी हरा से नीला हो जाता है.
10. नोट पर दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ है. दृष्टिहीनों के लिए अशोक स्तंभ की तस्वीर उभरी हुई है.

Tags

Advertisement