Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के मंत्री का बयान, भारत में घट रही है हिंदू आबादी क्योंकि वे धर्म परिवर्तन नहीं कराते

PM मोदी के मंत्री का बयान, भारत में घट रही है हिंदू आबादी क्योंकि वे धर्म परिवर्तन नहीं कराते

मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारत में हिंदू आबादी घटने की बात की है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में हिंदू आबादी लगातार घट रही है क्‍योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते. दरअसल रिजिजू ने ये ट्वीट अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस आरोप के जवाब में दिया था.

Advertisement
  • February 13, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारत में हिंदू आबादी घटने की बात की है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में हिंदू आबादी लगातार घट रही है क्‍योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते. दरअसल रिजिजू ने ये ट्वीट अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस आरोप के जवाब में दिया था.
 
 
कांग्रेस कमेटी ने कुछ दिन पहले बीजेपी पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार राज्य को हिंदू स्टेट में तब्दील करने की कोशिश कर रही है. सोमवार को रिजिजू ने कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में कांग्रेस कमेटी के आरोप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. एक ट्वीट में रिजिजू ने कहा कि भारत में हिंदू आबादी लगातार घट रही है क्‍योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते. आस-पड़ोस के देशों की तुलना में हमारे देश के अल्‍पसंख्‍यक फल-फूल रहे हैं.  
 
 
एक और ट्वीट में रिजिजू ने कहा- कांग्रेस को इस तरह के भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए. भारत सेक्युलर देश है. यहां सभी धार्मिक समूह अमन से रहते हैं और यहां सभी शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं. उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि आखिर कांग्रेस इस तरीके के गैर-जिम्‍मेदाराना यान क्यों दे रही है ? अरुणचल प्रदेश के सभी लोग एक साथ शांतिपूर्ण ढंग से रह रहते हैं. 
 
 
बता दें कि किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्‍य हैं और यहां से बीजेपी के बड़े चेहरे भी हैं. अरुणाचल में पिछले साल से ही राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. कांग्रेस के विधायकों ने अपने ही मुख्यमंत्री को हटा दिया था. कांग्रेस ने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया था. इस वक्‍त राज्य में पेमा खांडू के नेतृत्‍व में बीजेपी-पीपीपी की सरकार है.

Tags

Advertisement