मुंबई : शिवसेना ने सोमवार को मुखपत्र सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके ‘रेनकोट’ वाले बयान को जमकर निशाना साधा. सामना ने संपादकीय में लिखा कि मोदी को पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए और उनको ‘बाथरूम छाप राजनीति’ शोभा नहीं देती. साथ ही संपादकीय में कहा गया है कि वे विरोधियों की कुंडलियां निकालने की धमकी देना बंद करें.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर भड़ास निकाली. शिवसेना ने लिखा है कि यूपी चुनाव में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव द्वारा किया जा रहा है वह बेहद निराशाजनक है. इसमें कहा गया है कि सभी नेताओं को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.
सामना ने लिखा है कि प्रधानमंत्री को दलगत राजनीति से दूर रहना चाहिए. जिस सरकारी कवच-कुंडल और सरकारी मशीनरी में वे घूमते हैं और बोलते हैं कि वह एक तरह का चुनावी भ्रष्टाचार है. बीजेपी के उत्तर प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था के लिए सपा सरकार पर आरोपों पर भी निशाना साधा गया है. इसमें लिखा है कि सूबे में बीजेपी के पास 73 सांसद हैं वे क्या कर रहे हैं. जिस तरह से मुंबई में शिवसैनिक लोगों की रक्षा को निकलते हैं वैसे ही उन्हें भी बाहर आना चाहिए.