Advertisement

Election 2017: जानिए कहां-कहां गरजेंगे ये नेता

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा. वहीं उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा. वहीं उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंकने का फैसला किया है. इसके तहत बीजेपी, बीएसपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आज यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा. 
 
 
Mayawati
बसपा प्रमुख मायावती आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. उनकी पहली रैली दोपहर 12 बजे इटावा जिले में बकेवर कस्बे में होगी. जबकि दूसरी रैली उन्नाव जिले में दोपहर 2 बजे होगी. 
 
Akhilesh Yadav
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मुरादाबाद में 1 और बदायूं में 5 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अखिलेश मुरादाबाद में विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद नगर और देहात के प्रत्याशियों यूसुफ अंसारी और हाजी इकराम कुरैशी के लिए एक संयुक्त सभा करेंगे. बदायूं जिले में वह विसौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आशुतोष मौर्य, सहसवान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओमकार सिंह यादव, बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विमल कृष्ण अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर के प्रत्याशी आशीष यादव के बाद बदायूं एवं दातागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों आबिद रज़ा और प्रेमपाल सिंह यादव के लिए एक संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
 
  
Mulayam Singh yadav
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुलायम सिंह आज दोपहर 12 बजे जसवंतनगर के रामलीला मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे.
 
Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर की पौड़ी से वोट की अपील कर सकते हैं. रोड शो के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 75 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झबरेड़ा, रूड़की होते हुए हरिद्वार शहर पहुंचेंगे. हरिद्वार में हर की पौड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड़ शो समाप्त हो जाएगा.
 
PM Modi
पीएम मोदी की श्रीनगर जनसभा में पूर्व सीएम बीसी खंडूरी, प्रवक्ता अनिल बलूनी भी मौजूद रहेंगे. श्रीनगर से धनसिंह रावत भाजपा के प्रत्याशी हैं. इसके अलावा रैली में गढ़वाल की 9 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी रैली में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पिथौरागढ़ में भी जनसभा करेंगे. 

Tags

Advertisement