Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttarakhand Election 2017: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, 15 फरवरी को मतदान

Uttarakhand Election 2017: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, 15 फरवरी को मतदान

उत्तराखंड विधानसभा की 71 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान 15 फरवरी को होगा. इसलिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा.

Advertisement
  • February 13, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा की 71 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान 15 फरवरी को होगा. इसलिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा.
  
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पीएम मोदी की दो रैलियां और हरिद्वार में राहुल गांधी का रोड शो होगा. पीएम नरेंद्र मोदी की एक जनसभा आज श्रीनगर में होगी. उत्तराखंड में वोटिंग 15 फरवरी को होगी. यहां की 71 विधानसभा सीट पर एक ही चरण में मतदान होगा.
 
 
पीएम मोदी की श्रीनगर जनसभा में पूर्व सीएम बीसी खंडूरी, प्रवक्ता अनिल बलूनी भी मौजूद रहेंगे. श्रीनगर से धनसिंह रावत भाजपा के प्रत्याशी हैं. इसके अलावा रैली में गढ़वाल की 9 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी रैली में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पिथौरागढ़ में भी जनसभा करेंगे. 
 
 
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर की पौड़ी से वोट की अपील कर सकते हैं. रोड शो के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 75 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झबरेड़ा, रूड़की होते हुए हरिद्वार शहर पहुंचेंगे. हरिद्वार में हर की पौड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड़ शो समाप्त हो जाएगा.

Tags

Advertisement