पिथौरागढ़: उत्तराखंड के श्रीनगर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में चुनावी रैली की. उन्होंने कहा कि 11 मार्च को उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन जाएगी. आपकी उंगली में वह ताकत है जो उत्तराखंड को लूटने वालों को सजा दे सकती है. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को बीजेपी को वोट दें और उत्तराखंड को लुटने से बचा लें.
पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल तक जिन्होंने लूटा, उनका खेल खत्म. जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें सब कुछ लौटाना पड़ेगा. जबतक पूरा काम न कर लूं, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा और न लुटेरों को बैठने दूंगा. आखिर क्या कारण है जो मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ से पलायन कर गए?
प्रधानमंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘देवभूमि’ को कांग्रेस ने ‘लूट भूमि’ बनाकर रख दिया है. प्रधानमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि 12 मार्च के बाद यहां की कांग्रेस सरकार भूतपूर्व हो जाएगी और जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो राज्य को पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. राज्य की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. सोमवार शाम उत्तराखंड में प्रचार का आखिरी वक्त होगा. नतीजे 11 मार्च को आएंगे. कांग्रेस सत्ता वापसी और बीजेपी उससे सत्ता छिनने की पूरजोर कोशिश में लगे हुए है.