Advertisement

पहले चरण में BSP के लिए झमाझम पड़े वोट : मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सीतापुर में बसपा की रैली को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि यूपी में पहले चरण का मतदान बीएसपी के नाम रहा है और वोटरों ने पार्टी के लिए झमाझम वोट डाले गए हैं. मायावती ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Advertisement
  • February 12, 2017 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सीतापुर : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सीतापुर में बसपा की रैली को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि यूपी में पहले चरण का मतदान बीएसपी के नाम रहा है और वोटरों ने पार्टी के लिए झमाझम वोट डाले गए हैं. मायावती ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में बीएसपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
 
 
रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पहले चरण में बसपा नंबर वन रहने वाली है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद साफ हो गया है कि यूपी में बसपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. मायावती ने साथ ही अल्पसंख्यक वोटों को लुभाने और दलितों को साथ रहने की पुरजोर कोशिश की.
 
रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायवाती ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर तरफ आतंक का माहौल रहा है. सपा सरकार ने आधे अधूरे विकास कार्य किए. सरकार ने जनता का पैसा अपने प्रचार प्रसार में लगाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार का कामकाज निराशाजनक है, केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है. चुनाव में दोनों पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ेगा.
 
 
सीतापुर रैली के संबोधन के दौरान मायावती ने कहा कि राज्य में सपा के पांच साल और केंद्र में बीजेपी के पौने तीन साल के कार्यकाल के दौरान गलत नीतियों के चलते लोगों में नाराजगी है. अब जनता इन्हें सबक सिखाएगी. मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी तो सीएम प्रत्याशी देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है.  

Tags

Advertisement