Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाई कोर्ट पहुंचा ओसवाल परिवार का झगड़ा, बेटे ने की जायदाद में बटवारे की मांग

हाई कोर्ट पहुंचा ओसवाल परिवार का झगड़ा, बेटे ने की जायदाद में बटवारे की मांग

ओसवाल परिवार के झगड़े में नया मोड़ आ गया है. अभय ओसवाल के बड़े बेटे पंकज ओसवाल ने 4 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने अपने पिता के अविभाजित एक चौथाई हिस्से की मांग की है.

Advertisement
  • February 11, 2017 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ओसवाल परिवार के झगड़े में नया मोड़ आ गया है. अभय ओसवाल के बड़े बेटे पंकज ओसवाल ने 4 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने अपने पिता के अविभाजित एक चौथाई हिस्से की मांग की है. पंकज ने दायर याचिका में कहा है कि बाकी बचे हुए तीन हिस्सों में उनकी मां अरुणा ओसवाल, छोटे भाई शैलेंद्र ओसवाल और बहन शालू जिंदल उन्हें उनके पिता की संपत्ति से बेदखल करना चाहती हैं.
 
गौरतलब है पिछले साल 29 मार्च को अभय ओसवाल की मौत के बाद से ओसवाल परिवार में संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. बिजनेस टूर पर रूस गए अभय ओसवाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अभय ओसवाल ने मरने से पहले कोई जायदाद नहीं बनाई थी लिहाजा अभय ओसवाल की मौत के बाद से उनकी पत्नी अरुणा ओसवाल और उनके बड़े बेटे पंकज ओसवाल के बीच ओसवाल अंपायर को लेकर विवाद चल रहा है.  

Tags

Advertisement