Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शशिकला को झटका, वरिष्ठ नेता पोनईय्यन पनीरसेल्वम गुट में शामिल

शशिकला को झटका, वरिष्ठ नेता पोनईय्यन पनीरसेल्वम गुट में शामिल

तमिलनाडु में सत्ता का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. एआईएडीएमके पार्टी में दो खेमें बंट गए हैं. पहला खेमा जो शशिकला को सीएम बनता देखना चाहता है जबकि दूसरा खेमा पनीरसेल्वम के साथ खड़ा है.

Advertisement
  • February 11, 2017 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु में सत्ता का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. एआईएडीएमके पार्टी में दो खेमें बंट गए हैं. पहला खेमा जो शशिकला को सीएम बनता देखना चाहता है जबकि दूसरा खेमा पनीरसेल्वम के साथ खड़ा है. शनिवार को शशिकला खेमें को तब जोरदार झटका लगा जब शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन ने शशिकला से हटकर पनीरसेल्वम को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया. इससे पहले पार्टी के दो एमपी अशोक कुमार और पीआर सुंदरम ने भी पनीरसेल्वम को समर्थन देने की घोषणा की थी. 
 
 
पनीरसेल्वम खेमे में शामिल होने के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पोनईयन ने कहा कि पनीरसेल्वम ही वो शख्स हैं जो पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पनीरसेल्वम ने कई सालों तक पार्टी की सेवा की है और तीन बार अंतरिम मुख्यमंत्री भी बने हैं. 
 
इस बीच शशिकला ने कुवात्रा में गोल्डन बे रिजार्ट में आज विधायकों के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले वो शक्ति परीक्षण करना चाहती थीं जिसकी वजह से विधायकों की बैठक बुलाई गई. 

Tags

Advertisement