Advertisement

UP में पहले चरण का मतदान खत्म, लगभग 63 फीसदी पड़े वोट

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जमकर वोटिंग हुई है. आज 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ था. मतदान के लिए चुनावकर्मी भी मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बागपत में तो चुनावकर्मियों ने वोट डालने के बाद महिला मतदाता को गुलाब का फूल भेंट किया.

Advertisement
  • February 11, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जमकर वोटिंग हुई है. आज 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ था. मतदान के लिए चुनावकर्मी भी मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बागपत में तो चुनावकर्मियों ने वोट डालने के बाद महिला मतदाता को गुलाब का फूल भेंट किया. कई जगहों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 59 फीसदी वोटिंग हुई थी.

 
 
पहले चरण में 839 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. माना जा रहा है कि इस बार 63 फीसदी वोटिंग हुई है. 73 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक करीब 63 फीसदी मतदान हुआ. शामली में 54%, आगरा में 51.17% में, हाथरस में 50%, मुजफ्फरनगर में 54%, हापुड़ में 12% वोटिंग, जेवर में 51%, टूंडला में 53%, एटा में 55.38%, मारहरा में 55.33%, जलेसर में 53.00%, अलीगढ़ में 56.33% और बुलंदशहर में 54.51% वोटिंग हो चुकी है.
 
 
पश्चिमी यूपी के पहले चरण का मतदान 15 जिलों की 73 सीटों पर चल रहा था. पहले दौर में जिनकी किस्मत का फैसला होगा उनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, संगीत सोम, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और श्रीकांत शर्मा शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 839 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 
 
 
इनमें बीजेपी के 73, बीएसपी के 73, समाजवादी पार्टी के 51, कांग्रेस के 24 और राष्ट्रीय लोक दल के 57 उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 73 सीटों के नतीजों पर गौर करें तो समाजवादी पार्टी और बीएसपी के खाते में 24-24 सीटें आईं थीं. बीजेपी को 11, जबकि आरएलडी को 9 और कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं.

Tags

Advertisement