Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इन तरीकों से घर बैठे सुधार सकते हैं आधार कार्ड में दर्ज गलत जानकारी

इन तरीकों से घर बैठे सुधार सकते हैं आधार कार्ड में दर्ज गलत जानकारी

आधार कार्ड का इस्तेमाल आजकल लगभग हर काम के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन काफी मशक्कत के बाद बनाए गए आधार कार्ड में भी कुछ गलतियां रह जाती है जिससे भविष्य में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
  • February 11, 2017 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आधार कार्ड का इस्तेमाल आजकल लगभग हर काम के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन काफी मशक्कत के बाद बनाए गए आधार कार्ड में भी कुछ गलतियां रह जाती है जिससे भविष्य में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
 
अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती रह गई है तो उसे सुधारा भी जा सकता है. आधार कार्ड की गलतियों को यूजर खुद सुधार सकते है. इसके लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद नीचे दाईं ओर दिए गए ‘Update Your Aadhaar Card’ टैब पर क्लिक करना होगा.
 
 
ऑनलाइन-ऑफलाइन
जिसके बाद इसमें जानकारी दी गई है कि आप दो तरीकों से अपने आधार की गलती सुधार सकते हैं. पहली प्रक्रिया ऑनलाइन और दूसरी प्रक्रिया फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन भरकर. अब ‘Fill up 4-Step Online Request’ के नीचे 4 कदम को फॉलो करना होगा. इसके लिए एक टैब बना है जिसपर Update Aadhaar Data लिखा है. यूजर को इसपर क्लिक करना है.
 
सवाल
इसके बाद तीन सवाल पूछे जाएंगे जिनके जवाब देने होंगे. फिर बॉटम में लिखे ‘To submit your update/ correction request online please’ के आगे Click Here पर जाएं. अब यूजर ‘Aadhaar Self Service Update Portal’ पर आ जाएंगे. इसके बाद सुधार की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले यहां 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालने पर मोबाइल पर OTP रिसीव होगा.
 
 
टिक करें
इसके बाद यूजर नाम, लिंग, जन्मतिथि, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी में से जो बदलना चाहते हैं उसके बारे में बताना होगा. जिस सेक्शन में सुधार करना चाहतें है उसके आगे टिक कर आगे प्रोसिड करना होगा. अब Data Update Request खुलेगा. जहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
 
सब्मिट करें
जानकारी देने के बाद जब सब्मिट करेंगे तो पूरी जानकारी फिर डेस्कटॉप पर नजर आएगी. अगर इसमें कोई गलती नजर आती है तो यूजर वो गलती सही कर सकता हैं. इसे सब्मिट करने के बाद Document Upload करने वाला सेक्शन खुलेगा. यहां यूजर को अपने डॉक्युमेंट की कॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद यूजर को बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर के नाम का चयन करना होगा. यहां सब्मिट कर यूजर अपनी रिक्वेस्ट सेंड कर देंगे.
 
ये सब करने के बाद यूजर को अपने मोबाइल पर मैसेज मिलेगा. इसे संभालकर रखना होगा. यूजर URN नंबर से रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.

Tags

Advertisement