विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार देर शाम कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग में राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद अपने ट्वीट से पैदा हुए विवाद के मद्देनजर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी और सरकार के प्रति 'पूरी तरह से प्रतिबद्ध' हैं.
नई दिल्ली. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार देर शाम कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग में राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद अपने ट्वीट से पैदा हुए विवाद के मद्देनजर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी और सरकार के प्रति ‘पूरी तरह से प्रतिबद्ध’ हैं.
अपने ट्वीट्स को लेकर मीडिया के कुछ वर्गों पर राई का पहाड़ बनाने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि अनावश्यक विवाद पैदा किया गया, वहीं कुछ लोग उनकी राष्ट्रवादी साख पर सवाल उठा रहे हैं. जनरल वीके सिंह ने अपने आवास पर मीडिया एक बयान में कहा, ‘मेरा ट्वीट मीडिया के केवल उन वर्गों की ओर निर्देशित था, जिन्होंने मेरी सरकार के इरादे पर सवाल उठाए थे और यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के रुख पर भी था. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि मैं अपनी पार्टी, सरकार और खासतौर पर अपने प्रधानमंत्री के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.’