12 राज्यों के सीएम समेत 35 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद, इन मुद्दों पर होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी। बता दें ,आज शाम को 4 बजे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में दो दिवसीय ये बैठक शुरू होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक , इस बैठक में 9 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव , 2024 में होने वाले आम चुनाव पर रणनीति से लेकर तमाम कई मुद्दों पर बात की जाएगी। तो वहीं पीएम मोदी आज दिल्ली में मेगा रोड शो भी करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस रोड शो के जरिए 2024 के मिशन की शुरूआत करने जा रहे है। बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में 8 मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। इनमें G20 अगुवाई, 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य, 9 राज्यों में चुनाव, 2024 मिशन भी शामिल हैं। ये बैठक 17 जनवरी शाम 4 चार बजे तक चलेगी और इसका समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा।

12 सीएम होंगे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक , दिल्ली में होने वाले महामंथन में सुबह के वक्त बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है। बता दें , ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में करीब 10 बजे शुरू हो गई है , जोकि करीब 2 बजे तक चलेगी। इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे पर भी चर्चा हो सकती है। इन सब के अलावा शाम को राष्ट्रीय कारिकारिणी की बैठक होगी ,जोकि शाम 4 बजे से शुरू हो कर कल शाम तक चलेगी। इसबैठक में कुल 350 सदस्य शामिल होंगे और 35 केंद्रीय मंत्री, 12 सीएम भी शामिल होंगे।

मोदी का महामंथन

बता दें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे मेगा रोड शो करने वाले है ,जोकि पटेल चौक-संसद मार्ग होकर निकलेगा और NDMC कन्वेंशन सेंटर तक जाएगा। इस रूट पर 50 हजार से ज्यादा लोगों का जमावड़ा इकठा हो सकता है।

महाबैठक में ये है खास

G20 में अगुवाई का जश्न
गरीब कल्याण मुहिम पर होगा जोर
गुजरात विजय पर मोदी को श्रेय
संगठन की ओर से अभिनंदन
PM मोदी के लिए होगा धन्यवाद प्रस्ताव

महामंथन का ये होगा नतीजा

2024 का चुनावी रोडमैप
9 चुनावी राज्यों का एजेंडा
नड्डा के एक्सटेंशन पर होगी मुहर!
संगठन-पार्टी मजबूती का बनेगा प्लान
जनता में भरोसा बढ़ाने वाला मंत्र

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

bjp executive meetingbjp executive meeting 2022bjp national executivebjp national executive meetbjp national executive meetingbjp national executive meeting 2022bjp national executive meeting 2023bjp national executive meeting hyderabadbjp national executive meeting in hyderabadbjp's national executive meeting
विज्ञापन