नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अंतिरक्ष के क्षेत्र में फिर से एक इतिहास रचने जा रहा है. इसरो 15 फरवरी को श्रीहरि कोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा. जानकारी के मुताबिक पीएसएलवी सी 37, कार्टोसैट-2 सीरीज सैटेलाइट सहति कई उपग्रहों को इसरो लॉन्च करेगा.
इसरो ने बताया कि यह प्रेक्षेपण यह सैटेलाइट मिशन को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार सुबह 9:28 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा. पोलर सैटेलाइट लांच वीकल अपनी 39वीं उड़ान (पीएसएलवी-सी37) में 103 सह-यात्री उपग्रहों के साथ पृथ्वी के अध्ययन के लिए 714 किलोग्राम का काटरेसैट-2 सीरीज उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. इसरो जिन 104 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा उसका कुल वजन करीब 664 किलोग्राम है. इन 104 उपग्रहों में 101 नैनो सैटेलाइट हैं.
इसरो ने बताया कि इन सेटेलाइट्स में इजरायल, कजाखस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात से एक-एक और 96 सैटेलाइट अमेरिका के हैं. इसके अलावा, दो उपग्रह भारत के भी हैं.
आपको बता दें कि इसरो 2016 में 20 सेटेलाइट लॉन्च कर चुका है. एक बार में सबसे अधिक 37 उपग्रहों के प्रक्षेपण का रिकॉर्ड रूस के नाम है. अब इस बार इसरो 104 सेटेलाइट एक साथ लॉन्च कर नया रिकॉर्ड बनाएगा.