चैन्नई: तमिलनाडु का अगला सीएम कौन होगा, इस पर राज्यपाल ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच विधायकों को बंधक बनाए जाने का मामला मद्रास हाईकोर्ट पहुंच गया है. तमिलनाडु की सियासी उठापटक अब कोर्ट पहुंच गई है. AIADMK के 130 विधायकों को कथित तौर पर बंधक बनाए जाने के मामले पर मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस और सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
हाईकोर्ट ने कहा कि विधायकों को बंधक बनाए जाने की घटना अगर सच है तो ये बेहद गंभीर मामला है. इधर तमिलनाडु के कलपक्कम के एक रिजॉर्ट में ठहरे शशिकला के कई समर्थक विधायकों ने दावा किया कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया है.
हम अपनी इच्छा से यहां के एक रिसॉर्ट में रह रहे हैं. यहां का खर्च हम खुद ही उठा रहे हैं. हमें कोई धमकी नहीं मिली है और ना ही हम पर कोई दबाव है. ये सारे गढ़े गए आरोप हैं.
इस बीच शशिकला ने AIADMK के अध्यक्ष मंडल यानी प्रेसिडियम चेयरमैन ई. मधुसूदनन को पार्टी से बाहर कर दिया है. मधुसूधन ने ओ पन्नीरसेल्वम का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग से मांग की थी कि वो शशिकला के महासचिव चुने जाने को अमान्य घोषित करे.
हॉर्स ट्रेडिंग से विधायकों को बचाने का ये कोई पहला मामला नहीं हैं. तमिलनाडु के अलावा दूसरे राज्यों में भी बहुमत साबित करने से पहले विधायकों को अज्ञातवास पर भेजे जाने का मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल उत्तराखंड में विश्वासमत से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने विधायकों को अलग अलग रिजॉर्ट में ठहराया था.
पिछले साल ही कर्नाटक में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से पहले कुछ निर्दलीय विधायकों को मुंबई के एक होटल में ठहराया था. ताकि उन विधायकों से बीजेपी के नेता संपर्क न कर पाएं. लेकिन इसे लेकर जब पार्टी की आलोचना हुई तो विधायकों को वापस बुला लिया गया.
2005 में बीजेपी ने अर्जुन मुंडा की सरकार को गिरने से बचाने के लिए आधा दर्जन निर्दलीय विधायकों को राजस्थान भेज दिया था. यहां इन विधायकों को एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था. एक साल बाद इन्हीं विधायकों ने विधानसभा में मधु कोड़ा सरकार का समर्थन किया था.
अंदर की बात ये है कि अब ये साफ हो गया है कि राज्यपाल जानबूझकर देरी कर रहे हैं ताकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाए और उनके लिए तय करना आसान हो जाए कि शशिकला को मौका दिया जाए या फिर पन्नीरसेलवम को. इसकी वजह से शशिकला कैंप की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. विधायकों को टूटने से बचाने के लिए ही उन्होंने सबको फाइव स्टार रिजॉर्ट में बंधक बना रखा है.