श्रीगंगानगर: पाकिस्तान की ओर से भेजा गया एक जासूस पिंजड़ा तोड़ कर सुरक्षा एजेंसियों को धता बताते हुए उड़ गया. खबरों के अनुसार वह पाकिस्तान की ओर भाग गया है.
आप जरूर सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा पाकिस्तानी जासूस है, जो इतनी आसानी से सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकते हुए पाकिस्तान भाग गया.
इस पाकिस्तानी जासूस के नाम है ‘5547 जांबाज खान’. दरअसल ये जासूस कोई इंसान नहीं बल्कि एक कबूतर है, जिसे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया था.
बुधवार को जब एक हेड कांस्टेबल ने उसे देखने के लिए पिंजड़े का दरवाजा खोला ते यह जासूस कबूतर फुर्ती से उड़ते हुए पाकिस्तान की ओर चला गया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने ऐसे कबूतरों को पकड़ा था. जिन पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए धमकी भरे पत्र लगे हुए थे.