Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल में पकड़े गए ISI एजेंटों में एक भी मुसलमान नहीं: दिग्विजय सिंह

भोपाल में पकड़े गए ISI एजेंटों में एक भी मुसलमान नहीं: दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के कथित 11 जासूसों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट ने चुनाव के समय राजनीति को गर्मा दिया है.

Advertisement
  • February 10, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: मध्य प्रदेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के कथित 11 जासूसों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट ने चुनाव के समय  राजनीति को गर्मा दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ISI के एजेंटों में एक भी मुसलमान नहीं है. उनमें से एक बीजेपी का सदस्य है.
 
 
ISI के एजेंटों को पकड़े जाने पर दिग्विजय ने सिंह ने ट्वीट में कहा कि भोपाल में पकड़े गए ISI एजेंटों में एक भी मुसलमान नहीं. उनमें से एक BJP का सदस्य. मोदी भक्तों कुछ सोचो. साथ ही दिग्विजय ने अपने ट्वीट में अखबारों की कुछ कटिंग भी शेयर की है.
 
 
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने पिछले साल भोपाल जेल ब्रेक कांड और उसके बाद सिमी से जुड़े आठ आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर भी सवाल उठाए थे. इस पर दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भाग जाते हैं, हिंदू क्यों नहीं.
 
 
ATS ने मध्य प्रदेश के चार शहरों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी अवैध एक्सचेंज के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे थे. इनमें से 5 लोगों को ग्वालियर से और 3 लोगों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया. जबकि जबलपुर से 2 और सतना से 1 गिरफ्तारी हुई थी.
 
 
गिरफ्तार लोगों में से एक आरोपी एक नेता का भाई बताया जा रहा है. एटीएस के मुताबिक जम्मू में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस नेटवर्क की तलाश की जा रही थी. अवैध एक्सचेजों के जरिए ये लोग बाहर से आने वाले इंटरनेट कॉल को लोकल कॉल में बदल देते थे. जिससे फोन करने वाले की पहचान छुप जाती थी.

Tags

Advertisement