Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फ्लाइट टेक-ऑफ करने से तुरंत पहले यात्री ने खोला इमरजेंसी एग्जिट डोर, एफआईआर दर्ज

फ्लाइट टेक-ऑफ करने से तुरंत पहले यात्री ने खोला इमरजेंसी एग्जिट डोर, एफआईआर दर्ज

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 4134 में सवार एक यात्री ने टेक-ऑफ से तुरंत पहले प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया. प्लेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी और जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Advertisement
  • February 10, 2017 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: इंडिगो की फ्लाइट संख्या  6E 4134 में सवार एक यात्री ने टेक-ऑफ से तुरंत पहले प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया. प्लेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी और जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
 
मुम्बई एयरपोर्ट पर आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 4134 को मुम्बई से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरनी थी. फ्लाइट टेक-ऑफ करने से ठीक पहले सीट नंबर 12 C पर बैठे यात्री ने प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया.
 
इस दौरान सीट नंबर 12 A पर बैठे यात्री को कुछ चोटें भी आई. फ्लाइट पर तैनात अन्य स्टाफ ने इसकी सूचना पायलट को दी और प्लेन के इंजन को बंद किया.
 
प्लेन के कैप्टन ने इसकी सूचना एयरपोर्ट स्टाफ को दी और जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंच गया. एयरलाइन का कहना है कि अपने यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है.
 
 
इमरजेंसी डोर खोलने वाले यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर उसे सीआईएसएफ  और एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है. 

Tags

Advertisement