नई दिल्ली : भला गोलगप्पा खाने-खिलाने की वजह से किसी को जेल जाना पड़ सकता है? ये सुनकर बड़ी हैरानी होती है. लेकिन ये सच है. इसका कारण है गोलगप्पे के पानी में टॉयलेट क्लीनर मिलाना.
गोलगप्पे में जिस खट्टे पानी का इस्तेमाल होता है, गुजरात में एक गोलगप्पे बेचने वाला उसमें टॉयलेट क्लीनर मिलाता था. ऐसा वो पानी को तीखा करने के लिए करता था. अहमदाबाद में कोर्ट ने इस मामले को सौ फीसदी सही पाया और आरोपी गोलगप्पे वाले को 6 महीने तक कठोर जेल की सजा सुनाई है.
लेकिन, ये मिलावट की कहानी सिर्फ गोलगप्पे की कहानी है बल्कि कई ऐसी चीजें हैं जिनमें जानलेवा हद तक मिलावट की जाती है. इसमें सड़क किनारे मिलने वाले कई सामान शामिल हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज के अभियान ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ में देखिए अलग-अलग जगहों पर खाने की चीजों का हाल. वीडियो में देखें पूरा शो.