Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस ने अपने ही प्रधानमंत्रियों का किया अपमान, मनमोहन सिंह पर आता है तरस: रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस ने अपने ही प्रधानमंत्रियों का किया अपमान, मनमोहन सिंह पर आता है तरस: रविशंकर प्रसाद

पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार को राज्यसभा में ​पूर्व पीएम मनमोहन को लेकर बयान पर हंगामा जारी है. मोदी के बयान पर कांग्रेस के संसद से वॉकआउट और विरोध को लेकर अब केंद्रीय मेंत्री रविशंकर प्रसाद कांग्रेस पर जमकर बरसे.

Advertisement
  • February 9, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार को राज्यसभा में ​पूर्व पीएम मनमोहन को लेकर बयान पर हंगामा जारी है. मोदी के बयान पर कांग्रेस के संसद से वॉकआउट और विरोध  को लेकर अब केंद्रीय मेंत्री रविशंकर प्रसाद कांग्रेस पर जमकर बरसे.
 
रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस की वंश के लिए भक्ति ज्यादा बढ़ गई है. प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुद पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव समेत कई अन्य नेताओं का अपमान कर चुकी है. 
 
दो तरह के कांग्रेस नेता
प्रसाद ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा, ‘दो तरह के कांग्रेस नेता मौजूद हैं: पहली तरह के परिवार से हैं; वे गलतियां नहीं कर सकते और उनकी आलोचना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती, उन्हें लगभग देवता माना जाता था. दूसरे तरह वाले समय के अनुसार होते हैं, उन्हें पार्टी इस्तेमाल करती है और फिर छोड़ देती है.’
 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह का गलत इस्तेमाल किया. हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. बोफोर्स घोटाला उठाने पर उन्होंने वीपी सिंह के साथ कैसा व्यवहार किया? लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों के साथ कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उसने अपने नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया है.
 
राहुल के अध्यादेश फाड़ने का जिक्र
उन्होंने साल 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष के अध्यादेश फाड़ने की घटना का भी जिक्र किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘किसने अध्यादेश फाड़ा था और उसे बकवास कहा था? क्या उन्होंने इसके लिए माफी मांगी? क्या इससे पीएम मनमोहन सिंह का अपमान नहीं हुआ था?’ 
 
रविशंकर प्रसाद ने यूपीए कार्यकाल में हुए सभी घोटालों के लिए मनमोहन सिंह से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी 10 साल भारत के पीएम रहे और थल, जल, नभ, पाताल, वायु हर जगह भ्रष्टाचार हुए. आकाश में हैलिकॉप्टर घोटाला, धरती पर आदर्श घोटाला, धरती के नीचे कोयला घोटाला, पानी में पनडुब्बी घोटाला और ऊर्जा के मामले में केरल का सौर ऊर्जा घोटाला. क्या मनमोहन सिंह इसके लिए जवाबदेह नहीं हैं.
 
नरसिम्हा राव का अपमान
प्रसाद ने आगे कहा कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यालय में आने की अनुमति नहीं दी थी. ​राव के परिवार की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हो लेकिन गांधी परिवार के दबाव में उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद भेजना पड़ा. 
 
 
उन्होंने संजय बारु की किताब का हवाला देते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि मनमोहन के पीएम रहते हुए ही उनके गुरु नरसिम्हा राव का अपमान किया गया और वह कुछ भी नहीं कर सके. कभी-कभी उन पर तरस आता है।
 
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को सदन में मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि पूर्व पीएम के 35 साल के कार्यकाल में कई सारे घोटाले और गड़बड़ियां हुईं लेकिन उनकी छवि पर कभी कोई दाग नहीं लगा. बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना तो कोई उनसे सीखे. मोदी के इस बयान पर कांग्रेस बिफर गई और सदन से वॉकआउट कर दिया था. कांग्रेस ने इसे पूर्व पीएम का अपमान बताया और माफी मांगने के लिए कहा था. हालांकि, बीजेपी ने इससे इनकार कर दिया. 
 

 

Tags

Advertisement